छत्तीसगढ़ विधानसभा : सदन में गरमाया अमानक बारदना का मुद्दा, दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र 2024 की शुरुआत आज से हो गई है। विधानसभा का ध्यानाकर्षण काल जारी है। नेता प्रतिपक्ष ने अमानक बरदना का मुद्दा उठाया है। 554 ग्राम से कम वजन के बारदाने अमानक होते है। कम वजन के बारदाने खरीदी केंद्र में मिले, इससे किसान के ज्यादा धान लिया जा रहा। जूट बरदाना खरीदी में भ्रष्टाचार, निजी जुट मिल को लाभ पहुंचाया चल रहा, रोष व्याप्त है। इसका जवाब देते हुए खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि, जिला स्तरीय अधिकारी भेजकर जांच कराया है, कोई कमी नहीं मिली है। जांच के भेजा जाता है। यहां भी भेजा जाता है। फिलहाल विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित करप दी गई है।