छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही, रमन सिंह बने विधानसभा अध्यक्ष

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. आज से शुरू हुआ सत्र अगले तीन दिन तक चलेगा. पहले दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम सभी 90 विधायकों को शपथ दिला रहे हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित कई विधायक छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ले रहे हैं. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी छत्तीसगढ़ी भाषा में ही शपथ ली. डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी छत्तीसगढ़ी में शपथ ली. इसके साथ ही विक्रम उसेंडी, धरमजीत सिंह, लखेश्वर बघेल, दलेश्चर साहू, सहित सभी विधायकों ने छत्तीसगढ़ी में शपथ लिया.

भरतपुर सोनहत से विधायक चुनी गई रेणुका सिंह ने शपथ लिया. मनेंद्रगढ़ से विधायक चुने गए श्याम बिहारी जायसवाल ने शपथ ली. बैकुंठपुर से विधायक चुने गए भईया लाल राजवाड़े, प्रेम नगर से विधायक बने भूलनसिंह मरावी, भटगांव से विधायक बनी लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर से विधायक बनी शकुंतला पोर्ते ने शपथ ली. रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली. गुरु खुशवंत साहेब ने संस्कृत में विधायक पद की शपथ ली. कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने हिंदी में शपथ ली.

सभी 90 विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद स्पीकर पद के लिए रमन सिंह के नाम पर 5 प्रस्ताव पेश किए गए. सत्ता पक्ष की ओर से विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, भावना बोहरा, अजय चंद्राकर ने प्रस्ताव पेश किए. विपक्ष में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक दल के नेता चरणदास महंत ने रमन सिंह के विधानसभा अध्यक्ष पर प्रस्ताव पेश किया. जिसके बाद रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किए गए.

सत्र के दूसरे दिन 20 दिसंबर को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा. इसके बाद अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव लाया जाएगा. सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अनुपूरक बजट पेश करेंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे और आखिरी दिन अनुपूरक बजट के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. तीन दिन के इस सत्र में तीन बैठकें होंगी. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणदास महंत को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 90 विधायक लेंगे शपथ