छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने भी तैयारी तेज कर दी है। प्रदेश में पहली बार प्रदेश के 50 फीसदी मतदान केन्द्रों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इसकी केन्द्रीय निर्वाचन आयोग खुद मॉनिटरिंग करेगा। प्रदेश में चुनाव के समय किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए आयोग इस तरह का प्लान तैयार कर रहा है। अभी 50 फीसदी केन्द्रों में किन केन्द्रों का चयन वेबकास्टिंग के लिए किया जाएगा इसका पूरा खाका तैयार किया जा रहा है।
इसमें मतदान के दिन हाईरिजोलुशन कैमरे का उपयोग रिकार्डिंग की जाएगी। यह रिकार्डिंग केन्द्रीय निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, जिला निर्वाचन आयोग और आरओ के लिए लाइव उपलब्ध रहेगी जिससे वे अपने कार्यालय में बैठकर ही इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। आयोग के अधिकारियों का कहना है कि स्वच्छ और पारदर्शी मतदान के लिए वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है। राज्य अपने संसाधन से इसकी पूरी व्यवस्था करेगा।
इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में लगभग 130 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसमें से आधी राशि कर्मचारियों के मानदेय में खर्च होने की संभावना है। चुनाव में 8 लाख पुलिस बल और शासकीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
इस बार चुनाव में जो नया होने वाला है
मतदाता परिचय पत्र में होलोग्राम, घोस्ट इमेज, माइक्रोटेक्स्ट और क्यूआर कोड युक्त होगा।
एपिक कार्ड का वितरण डाक विभाग कर रहा है जिससे घर बैठे मतदाता कार्ड मिल रहा है।
80 साल से अधिक और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र से घर बैठे मतदान की व्यवस्था।