बिलासपुर : दिल्ली से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। तभी इंजन को कोच से अलग किया जा रहा था। इस दौरान अचानक से ट्रेन बिलासपुर स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन स्टॉपर (डेड एंड) से जा टकराया। स्टॉपर से इंजन के टकराने से स्टेशन और ट्रेन के इंजन को नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है कि ट्रेन जब बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर पहुंची। जहां यात्रियों को उतार दिया गया। इसके बाद ट्रेन के इंजन को कोच से अलग करने का काम किया जा रहा था।
तभी इंजन चलकर स्टॉपर से जा टकराया। इसमें स्टॉपर टूट गया। फिलहाल रेलवे प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। इसमें किसकी लारवाही से हादसा हुआ यह पता लगाया जा रहा है।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पहुंची। जहां ट्रेन के इंजन को कोच से अलग करने के दौरान छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और सिग्नल तोड़कर स्टॉपर पर चढ़ गई।
यह घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर हुई। हालांकि कोई जनहानि की खबर नहीं है, स्टॉपर पर ट्रेन के चढ़ने से रेलवे की लापरवाही सामने आई है। जिसकी जांच रेलवे के अधिकारियों के द्वारा की जा रही है।