‘छावा’ पहुंची 200 करोड़ पार, इस रिकॉर्ड की वजह से विक्की हैं बड़े स्टार

मनोरंजन

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ बीते शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले ही दिन से ये फिल्म थिएटर्स में धमाकेदार कमाई कर रही है. विक्की के करियर का सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन और फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन लेकर आई ‘छावा’ लगातार थिएटर्स में खूब भीड़ जुटा रही है बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती का फायदा ‘छावा’ को जमकर पहुंचा, जिनके बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर फिल्म की कहानी बेस्ड है. इस फिल्म को अभी बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है और इसने एक नया लैंडमार्क पार कर लिया है. ‘छावा’ से विक्की कौशल ने एक ऐसा रिकॉर्ड भी बनाया है जो बताता है कि वो क्यों बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं. विक्की की फिल्म ने सोमवार से ज्यादा कलेक्शन मंगलवार को करके सरप्राइज किया था, क्योंकि ऐसा कम ही देखने को मिलता है. मंगलवार को 25.75 करोड़ की कमाई के साथ, 5 दिन में ‘छावा’ का टोटल नेट कलेक्शन 171 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया था. छठे दिन विक्की की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 25% का ग्रोथ मिला है. अनुमान है कि इस जंप के साथ फिल्म ने बुधवार को लगभग 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अब 6 दिन में फिल्म की कुल कमाई 203 करोड़ से ज्यादा हो गई है.

पहली बार 500 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म ‘बाहुबली 2’ (2017) ने भी 6 ही दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. ‘छावा’ ने भी इतने ही दिन लिए हैं और ये अपने आप में बताता है कि विक्की की फिल्म किस स्पीड से कमाई कर रही है.