कमलनाथ की समस्या कम नहीं हो रही है. अब उनके करीबी और छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम अहाके बीजेपी में शामिल हो गए हैं. अहाके लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने वाले कमल नाथ के तीसरे प्रमुख करीबी हैं. उन्होंने भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर पार्टी की सदस्यता ली.इससे पहले यहां अमरवाड़ा सीट से विधायक कमलेश प्रताप शाह ने बीजेपी जॉइन कर लिया था. छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के कई नेता-कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव में देखा जा रहा है कि बीजेपी छिंदवाड़ा पर खास फोकस कर रही है. बीते चुनाव में बीजेपी को इस पर हार का सामना करना पड़ा था और नकुल नाथ सांसद चुने गए थे. कमलनाथ अभी विधानसभा के सदस्य हैं लेकिन छिंदवाड़ा सीट से वह 9 बार सांसद रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में कमलनाथ ने यह सीट अपने बेटे नकुल नाथ को सौंप दी, जो लोकसभा के लिए दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं
भोपाल
छिंदवाड़ा में नाथ को एक और झटका, #छिंदवाड़ा के मेयर ने थामा #बीजेपी का दामनमेयर विक्रम अहाके बीजेपी में हुए शामिल, सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रहे मौजूद @DrMohanYadav51 @vdsharmabjp @BJP4MP @BJP4India @INCIndia @INCMP#BSTV #cmdrmohanyadav #Dindori… pic.twitter.com/g60QNDK9DL
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) April 1, 2024