पाकिस्तान में मारा गया अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का खास साथी छोटा शकील !

अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में बीते 2 सालों में कुछ नया ही ट्रेंड देखने को मिला है.। पाकिस्तान में कई एैसे आतंकियों का खात्मा किया जा रहा है जो भारत के दुश्मन है। पाकिस्तान में रहने वाले भारत के दुश्मनों में डर का माहौल बना हुआ है हाल ही में भारत के एक और दुश्मन पाकिस्तान का खात्मा हो गया है। जिस आंतकवादी को नरक भेजा गया है वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खास सहयोगी छोटा शकील है। हाल ही में भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खास साथी छोटा शकील की पाकिस्तान में मौत हो गई है। छोटा शकील कराची में रहता था और वहीं अपनी रिहायश में मृत पाया गया था। छोटा शकील की मौत के पीछे अज्ञात हमलावरों का हाथ बताया जा रहा है। हालांकि शकील की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर कई आधिकारिक अकाउंट से दावा किया जा रहा है कि शकील की मौत हो गई है। यहां यह वणर्नीय है कि छोटा शकील की मौत की अफवाह पहली बार नहीं उड़ रही है। इससे पहले 2017 में छोटा शकील की पाकिस्तान में मौत की खबर चर्चा का विषय बनी थी। कलाकार संजय दत्त ने छोटा शकील से हथियार लिये थे।