आगरा में हो गई मुर्गों की लूट, बोरे में भर-भरकर गए ले गए लोग, हाईवे का ये नजारा… देखे VIDEO

राष्ट्रीय

आगरा में कोहरे की वजह से नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे के बाद मुर्गा लूट का मामला सामने आया. दरअसल, यहां घने कोहरे की वजह से एक्सीडेंट हो गया था. यहां आगरा नेशनल हाइवे पर एक दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में एक मैक्स गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई थी, जिसमें मुर्गे रखे रखे हुए थे. हादसे के बाद मौजूद लोगों में मुर्गों को लूटने की होड़ मच गई. इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

आगरा मथुरा फिरोजाबाद नेशनल हाईवे पर तड़के कोहरे की वजह से आधा दर्जन से ज्यादा वाहन आपस में भिड़ गए. इन वाहन में मुर्गों से भरा एक छोटा ट्रक भी शामिल था. लोगों ने मुर्गों से भरी इस गाड़ी में लूट मचा दी. लोगों के हाथों में जितने मुर्गी आए लूट कर ले गए. जिस वक्त लोग मुर्ग़े लूट रहे थे, तब वहां पुलिस मौजूद नहीं थी. पुलिस की ना मौजूदगी का फायदा उठाकर लोगों ने जमकर मुर्गों पर हाथ साफ किए.

नेशनल हाइवे पर देखते ही देखते मुर्गों की लूट मच गई. हाइवे पर कोहरे के बीच हादसे के बाद वाहन से मुर्गों को ले जाने की मारामारी जैसे ही मची तो कुछ लोगों लोगों ने वीडियो बना लिया. लोग हादसे में मदद करने की जगह वाहन से मुर्गे निकालकर ले जाते नजर आए.