रायपुर नगर निगम द्वारा जन सरोकार – प्रतिबद्ध छत्तीसगढ़ सरकार की थीम पर आयोजित “मोर महापौर- मोर द्वार” कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए।
कार्यक्रम का आयोजन रायपुर के सुभाष स्टेडियम में किया रहा है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज. ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, विधायक सत्यनारायण शर्मा, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, राजेंद्र तिवारी सहित नगरी निकाय के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हैं।