रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा – छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री, राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ. आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री, राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ.
आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 15, 2022
रमन सिंह ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत भारतीय जनसंघ के युवा सदस्य के तौर पर की थी। रमन सिंह 1990 और 1993 में मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे। उसके बाद सन् 1999 में वे लोकसभा के सदस्य चुने गये। वर्ष 1999 में हुए राजनंदगांव, छत्तीसगढ़ से लोकसभा चुनावों में जीत मिलने के बाद उनके राजनैतिक कॅरियर को एक नया आयाम मिल गया। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने उन्हें अपनी सरकार में वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री बनाया। 2003 में जब छत्तीसगढ़ राज्य का पहला चुनाव होना निश्चित हुआ तो भारतीय जनता पार्टी में ऐसे व्यक्ति की तलाश हुई जो चुनावों से पूर्व के निर्णायक महीनों में पार्टी संगठन को गतिशील कर सके। संगठन क्षमता और सबको साथ लेकर चलने की दक्षता से संपन्न डॉ॰ रमन सिंह को यह दायित्व सौंपा गया। पहली बार भाजपा को छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में बड़ी सफलता मिली। एक दिसम्बर 2003 को छत्तीसगढ़ के इतिहास में भाजपा के विजय दिवस के रूप में दर्ज किया गया। डॉ॰ रमन सिंह छत्तीसगढ़ के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री बने थे।
organize india परिवार की तरफ से भी पूर्व सीएम रमन सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें