छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मकर संक्रांति के त्योहार पर शनिवार को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पहुंचे। यहां उन्होंने तातापानी महोत्सव का उद्घाटन किया और पतंग उत्सव में शामिल हुए। सीएम भूपेश ने सबके साथ मिलकर खुद भी पतंग उड़ाई। गर्म पानी के कुंड और झरनों के लिए प्रसिद्ध तातापानी में हर साल मकर संक्रांति के पर्व पर भव्य मेले का आयोजन होता है।
मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति पर्व 2023 का शुभारंभ करते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें त्योहार की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने तातापानी में शिव मंदिर प्रांगण में स्थित 12 जोतिर्लिंगों के भी दर्शन किए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया और 1003 करोड़ रुपए के 1,707 कार्यों की सौगात दी।
बच्चों के संग उड़ाई पतंग
तातापानी पतंग उत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel
इस अवसर पर उन्होनें सभी प्रदेशवासियों को मकर-संक्रांति और तातापानी महोत्सव की बधाई दी। @BalrampurDist pic.twitter.com/95zXfHRFr4— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 14, 2023
मुख्यमंत्री तातापानी महोत्सव के सामूहिक विवाह समारोह में भी शामिल हुए और गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने वाले 501 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इनमें विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के भी विवाहित जोड़े शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा लगाए गए हितग्राही मूलक योजनाओं पर आधारित स्टॉल्स का भी अवलोकन किया।