रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को अपने दिल्ली दौरे के दौरान देश की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से सौजन्य भेंट की। श्री बघेल ने इस दौरान राष्ट्रपति को अपने और प्रदेशवासियों की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दीं। सीएम ने राष्ट्रपति को छत्तीसगढ़ में प्रदेशवासियों के लिए किए जा रहे कामों की जानकारी दी। श्री बघेल ने प्रदेश में आदिवासी उत्थन के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में भी विसतार से अवगत कराया।