सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल से फोन पर की बातचीत, दी शुभकामनाएं

राष्ट्रीय

रायपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश में 13 राज्यपालों और उपराज्यपालों की नियुक्ति की है. छत्तीसगढ़ में विश्व भूषण हरिचंदन को नया राज्यपाल बनाया गया है. जबकि अनुसुईया उइके को मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है. इस बदलाव के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन का स्वागत किया है. जबकि अनुसुईया उइके को मणिपुर के राज्यपाल के रूप में नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है.

 

सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में कहा ” महामहिम राष्ट्रपति ने विश्व भूषण हरिचंदन जी को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल नियुक्त किया है. उन्हें ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं. मैं छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से हमारे नए संवैधानिक अभिभावक का स्वागत करता हूं.”

इसी के साथ सीएम भूपेश बघेल ने एक और ट्वीट किया, जो वर्तमान राज्यपाल अनुसुइया उइके लिए था. जिसमें उन्होंने लिखा, “अनुसुइया उइके जी अपनी नयी संवैधानिक जिम्मेदारी अब बतौर मणिपुर राज्यपाल निभाएंगी. उनको शुभकामनाएं. व्यक्तिगत रूप से मैं उन्हें अपनी बड़ी बहन मानता हूं. मुझे इस बात की पीड़ा हमेशा रहेगी कि भाजपा ने उन्हें उनकी भावनाओं के अनुरूप काम नहीं करने दिया.”

सीएम भूपेश बघेल ने शाम को राज्यापाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल के साथ वाली तस्वीर साझा करते हुए एक और ट्वीट किया. जिसमें लिखा, आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके जी को मणिपुर राज्यपाल के रूप में नई जिम्मेदारी पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. साथ ही उनके द्वारा हम सबको मिले मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया.”

सीएम के ट्वीट पर साव की प्रतिक्रिया: इधर सीएम भूपेश द्वारा राज्यपाल अनुसुइया उइके पर ट्वीट को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा “राज्यपाल का पद संवैधानिक है. राजभवन स्वतंत्र रूप से काम करने वाली एक संस्थान हैं. मुख्यमंत्री को ये समझना चाहिए.”इसके बाद अरुण साव ने विश्व भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाए जाने पर बधाई दी.

पूर्व सीएम रमन सिंह ने रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाने पर बधाई दी. बता दें रमेश बैस छत्तीसगढ़ के रायपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा की ओर से सात बार सांसद रह चुके हैं. 29 जुलाई 2019 को उन्होंने कप्तान सिंह सोलंकी की जगह त्रिपुरा के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाली थी. फिर जुलाई 2021 में झारखंड के 10वें राज्यपाल बने थे.

 

राज्यपाल और उपराज्यपाल की नई सूची पर नजर:

लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक, राज्यपाल- अरुणाचल प्रदेश
लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, राज्यपाल- सिक्किम
सीपी राधाकृष्णनन, राज्यपाल- झारखंड
शिव प्रताप शुक्ला, राज्यपाल- हिमाचल प्रदेश
गुलाब चंद कटारिया, राज्यपाल- असम
रिटायर्ड जस्टिस एस. अब्दुल नजीर- राज्यपाल, आंध्र प्रदेश
बिस्वा भूषण हरिचंदन, राज्यपाल- छत्तीसगढ़
अनुसुईया उइके, राज्यपाल- मणिपुर
एल. गणेशन, राज्यपाल- नगालैंड
फागू चौहान, राज्यपाल- मेघालय
राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल- बिहार
रमेश बैस, राज्यपाल- महाराष्ट्र
ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) बीडी मिश्रा, उपराज्यपाल- लद्दाख