मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरामथंगा को बेटी द्वारा एक डॉक्टर को थप्पड़ मारे जाने के मामले में सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी है. सीएम की बेटी बिना अप्वाइंटमेंट के दो दिन पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलने अस्पताल गई थी और चाहत थी की डॉक्टर उसे स्पेशल ट्रीटमेंट दे, लेकिन डॉक्टर ने उसे अप्वाइंटमेंट लेकर आने को कहा, तो वो भड़क गई. इसके बाद उसने डॉक्टर पर हाथ उठा दिया. बाद में इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिससे मुख्यमंत्री की काफी आलोचना हुई.
बताया जा रहा है कि मामला बुधवार का है, जब डॉक्टर ने मुख्यमंत्री की बेटी मिलारी छांग्ते को अप्वाइंटमेंट लेकर कंसल्टेशन के लिए आने को कहा था. वारयल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह वो दौड़ते हुए डॉक्टर के पास आती है और डॉक्टर के चेहरे पर थप्पड़ जड़ देती है. इसके बाद डॉक्टर उसका हाथ पकड़ लेते हैं और वहां पर मौजूद लोग भी सीएम की बेटी खींचने की कोशिश करते हैं लेकिन वो हटने का नाम नहीं ले रही है.
#Mizoram @ZoramthangaCM tendered a handwritten apology on Instagram handle for his daughter’s “misbehaviour” with a doctor on wednesday, & said that he would, in no way, justify her conduct#WATCH 👇 pic.twitter.com/o4OShR0L4E
— M. Nuruddin (@nuristan97) August 21, 2022
बाद में मामले का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री और उनके परिवार की आलोचना हुई तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मिज़ोरम यूनिट ने भी इस घटना के बाद प्रदर्शन किया और डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किए और माफी मांगने की अपील की.
सीएम की बेटी की बदतमीज़ी के ख़िलाफ़ करीब 800 लोगों ने धरना दिया. प्रदर्शकारी लाल्हुटांगी हमार ने कहा कि छांग्ते ने आइजोल के डर्मिटोलॉजिस्ट के साथ दुर्व्यवहार किया था. डॉक्टर ने उसे अप्वाइंटमेंट लोनकर आने को कहा तो उसने डॉक्टर पर हाथ उठाया.
इसके बाद सीएम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर हाथ से लिखा हुआ एक माफीनामा पोस्ट किया और बेटी के कारनामे के लिए माफी मांगी. हस्तलिखित माफीनामे में सीएम ने बेटी के डॉक्टर के साथ की गई बदतमीज़ी के लिए माफी मांगने के साथ कहा कि वो किसी भी तरह उसके आचरण को सही नहीं ठहराएंगे. इससे पहले, सीएम के बेटे रामथानसियामा ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी और कहा था कि उनकी बहन मानसिक तनाव की वजह से बेकाबू हो गई थी.