छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होनी है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनाव में उतरने से राजनांदगांव लोकसभ सीट प्रदेश में सियासत का केंद्र बन गई है. इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच भाजपा की जीत पर विश्वास जताते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “राजनांदगांव लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी हमेशा से जीतती रही है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए भूपेश बघेल को उम्मीदवार बनाया है, इसलिए हमारे लिए लोकसभा चुनाव लड़ना बहुत आसान हो गया है. हम राजनांदगांव सीट भारी मतों से जीत रहे हैं कांग्रेस ने यहां से भूपेश बघेल को अपना उम्मीदवार बनाकर इस चुनाव को और भी आसान बना दिया है. वह एक दागी चेहरा हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ की जनता ने 2023 के विधानसभा चुनाव में खारिज कर दिया है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि बीजेपी के 150 से ज्यादा सीटें नहीं जीत सकेगी. राहुल के इस दावे को लेकर सीएम साय ने कहा, ”जिस तरह से हमारे प्रधानमंत्री पिछले 10 वर्षों से ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की दिशा में काम कर रहे हैं. सभी ग्रामीणों, गरीबों का ख्याल रख रहे हैं. किसान और मजदूर दिन-रात एक कर रहे हैं. हमारे देश की जनता का विश्वास हमारे प्रधानमंत्री पर बढ़ा है. इसलिए मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि इस बार हमें 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.”