मुख्यमंत्री बिलासपुर में फहराएंगे तिरंगा, रायपुर में राज्यपाल करेंगे ध्वजारोहण

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर बिलासपुर में ध्वजारोहण करेंगे। यह पहला अवसर होगा जब वे गणतंत्र दिवस समारोह में बिलासपुर में तिरंगा फहराएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री परंपरागत रूप से बस्तर में ध्वजारोहण करते रहे हैं। वहीं राजधानी रायपुर में राज्यपाल रामेन डेका द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिलासपुर में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे तथा राज्य के नाम संदेश देंगे। समारोह में विभिन्न विभागों और संस्थानों द्वारा तैयार की गई आकर्षक चलित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस पर जिला और संभाग स्तर पर भी भव्य आयोजन होंगे। संभाग स्तर पर चयनित स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जिला मुख्यालयों में शासन द्वारा निर्धारित मंत्रियों के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा, परेड की सलामी ली जाएगी और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजधानी रायपुर के स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जाएगा। यहां राज्यपाल ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। इसके पश्चात परेड एवं अन्य कार्यक्रम विधिवत संपन्न होंगे। राजधानी रायपुर में आयोजित परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (पुरुष एवं महिला), छत्तीसगढ़ पुलिस बल (पुरुष), नगर सेना (पुरुष एवं महिला), बैंड प्लाटून तथा अन्य आमंत्रित परेड बलों की टुकड़ियां शामिल होंगी। कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल का संबोधन भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *