छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सीएम साय ने सभी अधिकारियों को राजस्व कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अपना अनुभव साझा कर राजस्व अमले को बड़ा संदेश देते हुए कहा कि,राजस्व विभाग सीधे आम आदमी से जुड़ा है और हमें इसकी छवि सुधारने के लिए काम करना है। पटवारी लंबे समय तक एक ही स्थान पर न रहे, नियमित अंतराल पर हो स्थानांतरण होता रहे।
सीएम साय ने कहा कि, लंबे समय से एक ही जगह पर जमे हुए पटवारियों को हटाया जाए। साथ ही एक ऐसी व्यवस्था तैयार करें जिसमें नियत समय के बाद पटवारी का अनिवार्य रूप से उस हल्के और तहसील क्षेत्र से ट्रांसफर हो जाए। आमजनों को दैनिक सरकारी कामकाज में पटवारी के सहयोग की जरूरत पड़ती है। साय ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पटवारी अपने मुख्यालय में रहकर काम करें यह सुनिश्चित किया जाए। सीएम साय ने अधिकारियों को प्रदेश के शासकीय कार्यालयों की भूमि का शासन के पक्ष में नामांतरण अभियान चलाकर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अधिकारियों से कहा कि नगरीय क्षेत्रों में शहरी पट्टों के वितरण के लिए आवश्यक कार्यवाही जल्द ही पूरी होनी चाहिए। फौती नामांतरण, बंटवारा, अविवादित नामांतरण सहित राजस्व मामलों के निराकरण में तेजी लाई जाए और इसे समय सीमा में ही पूरा करें।