दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में छत्तीसगढ़ दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति चल रही थी। इसी दौरान सीएम साय की नज़र एक बुजुर्ग पर पड़ी, जो खड़े होकर कार्यक्रम देख रहे थे। सीएम से ने अपने सहायक से कहकर उन्हें अपने पास बुलवाया। जिसके बाद सीएम साय ने बुजुर्ग को अपने साइड वाली सीट में बैठाया। कार्यक्रम देखकर बाहर आए बुजुर्ग रामावतार तिवारी ने बताया कि, मुझे बहुत अच्छा लगा जब सीएम ने मुझे सम्मान दिया। अपने पास बैठाया और मेरा हालचाल पूछा। सीएम ने इतना बड़ा ओहदा हासिल करने के बाद भी अपनी विनम्रता और संस्कार को नहीं छोड़ा। रामावतार तिवारी ने बताया कि, छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सीधे सरल लोगों के बारे में सुनते आये हैं। वहां के सीएम से मिलकर लगा कि सीधे और सरल लोगों के मुखिया भी सीधे और सरल स्वभाव के हैं।
बुजुर्गों के लिए आदर और सम्मान,यही तो है हमारे मुख्यमंत्री जी की पहचान
नई दिल्ली के भारत मंडपम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की आत्मीयता ने जीता सबका दिल
जब मुख्यमंत्री जी ने दूर खड़े बुजुर्ग को पास बुलाकर आत्मीयता से अपने साथ बिठाया तब बुज़ुर्ग ने भावुक होकर क्या कहा… pic.twitter.com/6IzVBJrMYH
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) November 21, 2024