एक्शन मोड में CM विष्णुदेव साय.. कलेक्टर को लगाई फटकार, दो जिलों के अधिकारियों पर गिरी गाज

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुशासन तिहार के तहत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के चुकतीपानी गांव का दौरा किए. इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को सुन रहे थे. इस दौरान पानी की समस्या संबंधी शिकायत मिली. जिसके बाद पीएचई विभाग के सब इंजीनियर को मुख्यमंत्री ने जमकर फटकार भी लगाते हुए वहां से हटने को कहा. इस दौरान उन्होंने निर्देश भी दिया कि ईमानदारी से काम करो या सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो. सीएम साय ने अपने निर्देश के कुछ घंटे बाद ही बड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री को पद से हटाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में जिले का अत्यंत खराब प्रदर्शन जिले में शिक्षा व्यवस्था की गंभीर खामी को दर्शाता है और ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं, प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बनने वाले सड़क की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कलेक्टर लीना मंडावी को फटकार लगाते हुए कहा, स्वयं जाकर सड़क का निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि सड़क की गुणवत्ता ठीक हो. मुख्यमंत्री ने मुंगेली जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.के. मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि मनियारी जलाशय और पथरिया जलाशय जैसी महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाएं वर्षों से अधूरी पड़ी हैं, जो लापरवाही का स्पष्ट प्रमाण हैं
सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुशासन तिहार के तहत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के चुकतीपानी नेवसा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और शिकायत सुनी. इस दौरान ग्रामीणों ने सीएम साय से पेयजल व्यवस्था की समस्या बताई. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कुल 27 हैंडपंप है, जिनमें से कई लंबे समय से खराब है साथ ही नल-जल योजना अधूरी पड़ी है, जिससे घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इस शिकायत पर सीएम साय नाराज हो गए और चौपाल में ही PHE के सब इंजीनियर को फटकार लगाई. उन्होंनने इंजीनियर नारायण सिंह कंवर को कहा कि या तो ईमानदारी से काम करो या सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो. यह सरकार का काम है, कोई मजाक नहीं.