मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से गरियाबंद जिले के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों ने की मुलाकात

क्षेत्रीय

गरियाबंद : राजिम विधायक रोहित साहू और जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर के नेतृत्व में जिले के नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने विधानसभा का भ्रमण किया। इस दौरान CM विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और जिला प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल से सौजन्य मुलाकात की। विधायक रोहित साहू ने सभी जनप्रतिनिधियों का परिचय कराया। इस अवसर पर पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय और जिला चुनाव प्रभारी सुरेंद्र पाटनी भी मौजूद थे। CM विष्णु देव साय ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जीत की बधाई दी। उन्होंने नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत में मिली ऐतिहासिक जीत पर हर्ष व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने भाजपा सरकार पर अभूतपूर्व विश्वास जताया है। अब सभी को गरियाबंद के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करें। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करें, ताकि अंतिम व्यक्ति तक इनका लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि गरियाबंद के विकास के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जनहित की मांगों को भी पूरा किया जा रहा है। सभी बेहतर काम करेंगे तो भाजपा और सरकार दोनों को मजबूती मिलेगी।