5 साल के बच्चे का दावा… ‘मैं टाइटैनिक में डूबा था, अब हुआ है पुनर्जन्म’,

रोचक

पुनर्जन्म के बारे में सुना होगा. छोटे से बच्चे ने 5 साल की मासूम उम्र में दावा किया कि वो टाइटैनिक हादसे में डूबकर मरा था. वो होश संभालते से ही गहरे पानी को देखकर डर जाता था. बड़े होने के बाद उसने दावा किया कि वो पिछले जन्म में टाइटैनिक शिप का आर्किटेक्ट था और हादसे में अपनी जान गंवा बैठा था. जेमी नाम के एक लड़के ने 5 साल की उम्र में दावा किया था कि वो नॉर्थ अटलांटिक महासागर में साल 1912 में डूबकर मरा था. जेमी की मां बताती हैं कि बच्चे को छोटी सी उम्र से ही उसे गहरे पानी से डर लगता था. जब उसने टाइटैनिक फिल्म देखी तो वो अंत देखने से पहले ही डर गया. उसने करीब 50 तस्वीरें बनाईं, जिसमें टाइटैनिक डूबती हुई दिख रही थी. ये तस्वीरें उसी घटना को दिखा रही थीं, जो साल 1912 में हुई थी. जेमी को टाइटैनिक के इंटीरियर से लेकर उसकी खिड़कियां तक याद थीं. उसने ये भी बताया कि शिप को बनाने में गलती कहां हुई थी, जिसकी वजह से ये डूबा. जेमी की मां ने बोला कि वो एक दिन अपने कमरे में किसी आदमी की तरह ज़ोर-ज़ोर से शिप के डूबने पर चिल्ला रहा था. वो दिन काफी डरावना था लेकिन तब से उसने टाइटैनिक के बारे में बातें करनी कम कर दी. अब 19 साल का हो चुका जेमी कॉलेज जाता है लेकिन अब भी उसका कहना है कि वो पिछले जन्म में टाइटैनिक शिप का आर्किटेक्ट थॉमस एंड्रयूज़ था