महाराष्ट्र मे जहां 12 साल के मोहित आहिरे ने मंगलवार सुबह मदद आने तक जंगली जानवर को एक ऑफिस केबिन में बंद रखने में सफल रहा। इस सीसीटीवी फुटेज में हम देख सकते हैं कि दरवाजे के पास सोफा है। उस पर बच्चा बैठा मोबाइल चला रहा है। घर का दरवाजा बंद है, थोड़ी देर बाद एक तेंदुए घर में दाखिल होता है। बच्चा उसे देखता है, लेकिन तेंदुए बच्चे को नहीं देखता। ऐसे में जैसे ही तेंदुआ घर में थोड़ा अंदर जाता है तो लड़का चतुराई से पीछे से दरवाजा बंद करके घर से बाहर निकल जाता है।
बच्चा मोबाइल चला रहा था तभी तेंदुआ आ गया. इसके बाद बच्चे ने बहादुरी दिखाते हुए तेंदुए को कमरे में बंद कर दिया.
घटना महाराष्ट्र के नासिक की है. pic.twitter.com/MUoZMonCeK
— BBC News Hindi (@BBCHindi) March 6, 2024