आज महाराष्ट्र का तीसरी बार CM बन रहा है अटल के साथ खड़ा ये बच्चा, कहानी समंदर से जज्बे…

राष्ट्रीय

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर से मुख्यमंत्री की गद्दी पर काबिज होने वाले हैं सोशल मीडिया पर उनकी एक बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ नजर आ रहे हैं. ऐसे वक्त में, जब फडणवीस एक बार फिर सूबे के सीएम बनने जा रहे हैं, तस्वीर का वायरल होना इस बात की तरफ इशारा करता है कि देवेंद्र फडणवीस बचपन से ही बीजेपी के बड़े नेताओं के संपर्क में रहा करते थे. भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता देवेंद्र फडणवीस का अटल बिहारी वाजपेयी से काफी पुराना रिश्ता रहा है. फडणवीस के पिता गंगाधरराव फडणवीस का अटल बिहारी वाजयेपी के साथ उठना-बैठना था. अगर देवेंद्र फडणवीस और अटल बिहारी वाजपेयी के बीच मुलाकात करवाने की बात की जाए, तो इसका क्रेडिट बीजेपी के सीनियर नेता रहे प्रमोद महाजन को जाता है. उन्होंने ही देवेंद्र फडणवीस की अटल बिहारी वाजपेयी के साथ पहली मुलाकात करवाई थी, जो नागपुर में हुई थी.

अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात के दौरान, फडणवीस ऑटोग्राफ लेना चाह रहे थे. कुछ देर बाद फडणवीस को वाजपेयी से मिलने का मौका मिला. इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी ने गर्मजोशी से मुलाकात की और फडणवीस को उनके काम के लिए शाबाशी भी दी. देवेंद्र फडणवीस कई बार कह चुके हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी उनके आइडल रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस बचपन से ही अटल बिहारी वाजपेयी को देखकर सियासत में खुद को उन जैसा ही बनाने की तैयार करते रहे हैं.

सोशल मीडिया पर फडणवीस के द्वारा बोली गईं कुछ लाइनें भी वायरल हो रही हैं. साल 2019 में जब अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बनाने का दांव उल्टा पड़ गया था, तब देवेंद्र फडणवीस ने खुद को समंदर से जोड़ा था और कहा था कि मैं लौटकर आऊंगा. “मेरा पानी उतरता देखकर किनारे घर मत बनाना, मैं समंदर हूं लौटकर आऊंगा. मैं अभिमन्यु हूं, चक्रव्युह तोड़ना आता है.”