गणपति विसर्जन देखने गया 4 साल का बच्चा पानी की टंकी में गिरा, मोके पर मौत

राष्ट्रीय

पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में गणेश विसर्जन के दौरान दुखद घटना हो गई. यहां एक चार साल का बच्चा पानी की टंकी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने कहा कि पानी की टंकी खुली थी, इसके लिए सोसायटी का बिल्डर जिम्मेदार है. मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, 4 साल का बच्चा मिंत्रा सोसाइटी मोशी में रहता था. गुरुवार की शाम वह सोसायटी में गणपति विसर्जन देखने के लिए अपने माता-पिता के साथ गया था. वह पानी की टंकी के पास खड़ा था. सोसायटी के सदस्य गानों पर डांस कर रहे थे, तभी बच्चा अचानक टंकी में गिर गया. बच्चे पर किसी का ध्यान नहीं गया

जब बच्चा नजर नहीं आया तो उसके माता-पिता ने तलाश की. उन्होंने टंकी का ढक्कन खुला देखा तो झांकने लगे. टंकी में बच्चा नजर आया. इसके बाद जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक देर हो चुकी थी. बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विसर्जन के दौरान बच्चे की मां ने अपने बेटे के साथ सेल्फी ली, जो आखिरी सेल्फी साबित हो गई. इस फोटो में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. घटना के बाद बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया

भोसरी एमआईडीसी पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र निकालजे ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के लिए मंत्रा सोसायटी का बिल्डर जिम्मेदार है, क्योंकि पानी की टंकी का ढक्कन खुला था. यह घटना बेहद गंभीर है l