मध्य प्रदेश : कटनी में एक सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा के छोटे-छोटे बच्चों से बाथरूम की सफाई करवाई जा रही है। मामला सामने आने के बाद भी जिम्मेदारों ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। यह पूरा मामला है ढीमरखेड़ा जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत लालपुर गांव की। बताया जा रहा है कि वीडियो 3 दिन पुराना है। एक बच्चा पाइप के पानी से बाथरूम की सफाई कर रहा था। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने लापरवाही के मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। शिक्षक को मामले में जांच करने के आज ही निर्देश दिए गए हैं। जैसे ही रिपोर्ट प्राप्त होगी, वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।