मध्यप्रदेश : इंदौर में एक अनाथ आश्रम में दो दिनों में तीन बच्चों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 12 बच्चों की तबीयत खराब है, जिसके चलते सभी बच्चों को इलाज के लिए चाचा नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इंदौर कलेक्टर को इस मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं. अलग-अलग टीम इस पूरे ही मामले की जांच कर रही है इस आश्रम में करीब 207 बच्चे रहते हैं, जो मानसिक रूप से दिव्यांग हैं. यह पूरा मामला इंदौर के मल्हारगंज स्थित युगपुरुष धाम आश्रम का है. जहां पिछले दो दिनों में तीन बच्चों की मौत हो गई है. वहीं 12 बच्चों की तबीयत बिगड़ी हुई है, जिनका इलाज चाचा नेहरू अस्पताल में किया जा रहा है.
इंदौर कलेक्टर ने मामले को लेकर बताया कि आश्रम में 2 बच्चों की मौत हुई है. डायरिया या डिहाइड्रेशन से 2 मौत की आशंका है. जबकि तीसरे बच्चे की मौत फिट जैसी बीमारी के कारण होना पता चली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा. वहीं इस मामले में मल्हारगंज पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि इस आश्रम में रहने वाले बच्चों की मौत की जानकारी पुलिस को मिली है. जिसके इंदौर कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए हैं. खाद विभाग की टीम जांच कर रही है.