रविवार रात ब्रह्मपुत्र नदी में एक नाव पलटने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पलटी हुई नाव से रेस्क्यू करने वाली टीम ने करीब 20 लोगों को बचाया गया। नाव असम के दक्षिण-सलमारा मनकाचर जिले से गुजर रही थी। इसी दौरान तेज तूफ़ान आया जिसमें नाव पलट गई।
नाव काली शैवाल घाट से नेपुर शैवाल चारांचल तक यात्रियों को ले जा रही थी, जिसमें महिलाएं और बच्चे दोनों शामिल थे। ब्रह्मपुत्र नदी में अचानक आये तेज तूफान के बाद नाव पलट गई। नाव को पलटते देख स्थानीय मछुआरे और अधिकारी यात्रियों को बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद टीम और मछुआरों ने मिलकर नाव से लगभग 20 लोगों को बचाया।
मौसम विज्ञान विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और असम में “भारी से बहुत भारी” बारिश का अनुमान लगाया है। इसके अलावा गुवाहाटी में आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) ने कहा कि एक चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर असम पर स्थित है।
ब्रह्मपुत्र नदी में नाव पलटने से दो बच्चों समेत तीन की मौत, 20 लोगों को किया गया रेस्क्यू#BreakingNews #RescueOperation pic.twitter.com/WsoxAw7YBe
— News24 (@news24tvchannel) April 1, 2024