उत्तरप्रदेश : बदायूं में तीन बच्चों पर उस्तरे से हमला कर दिया गया. इसमें दो बच्चों की मौके पर ही मौत गई और एक बच्चा घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने शव कब्जे में नहीं लेने दिया. वहीं, पुलिस एनकाउंटर में मुख्य आरोपी साजिद को ढेर कर दिया गया. विनोद कुमार बाबा कॉलोनी में रहते हैं और उनकी पत्नी घर में ही पार्लर चलाती है. वह अपने 3 बच्चों के साथ घर पर अकेली थी. वहीं, विनोद के घर के सामने मुख्य आरोपी सैलून चलाते थे. इनका विनोद के परिवार से अक्सर विवाद होता रहता था. पड़ोस के लोगों ने बताया कि मंगलवार की शाम मुख्य आरोपी साजिद पीड़ित विनोद के घर गया और सीधे दूसरी मंजिल पर विनोद के बेटे आयुष, पीयूष और हनी पर उस्तरे से हमला कर दिया. इस दौरान मां संगीता नीचे पार्लर में थी. चीख-पुकार सुनकर लोग ऊपर पहुंचे, लेकिन आरोपी साजिद फरार हो गया. वहीं, घटना से इलाके में तनाव फैल गया.
हत्या के बाद पुलिस को सूचना दी गई. भीड़ ने पुलिस को शव कब्जे में नहीं लेने दिया. परिजनों ने शव को लेने आए एम्बुलेंस को वापस कर दिया. आक्रोशित भीड़ ने तोड़-फोड़ करते हुए रोड जाम कर दिया. पुलिस मुख्य आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी साजिद हत्या करने के बाद फरार हो गया था.
#BreakingNews | बदायूं में 2 बच्चों की हत्या के आरोपी जावेद का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर किया। जावेद ने उस्तरे से गला काटकर की थी हत्या।#Budaun #Encounter #Munder #UPPolice pic.twitter.com/R6XEwWtvxP
— India TV (@indiatvnews) March 19, 2024