चीन में इतनी गर्मी पड़ी कि कार को निकल आई ‘तोंद’, देखकर लोग हैरान….

अंतरराष्ट्रीय

चीन में लगातार हीटवेव चल रहा है. जिसकी वजह से 260 से ज्यादा इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. लेकिन इस दौरान एक घटना ने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया. ऐसा पहले कभी देखने को नहीं मिला था. चीन की कारों में तोंद निकल आई लोग इन्हें ‘Pregnant Cars’ के नाम से बुला रहे हैं. असल में ये तोंद कुछ और नहीं बल्कि कार के ऊपर लगी प्रोटेक्टिव पेंट फिल्म है. जो गर्मी की वजह से धातु की सतह छोड़कर फूलती जा रही हैं. कार के बोनट पर, साइड में और पीछे डिक्की के ऊपर गुब्बारों जैसी आकृतियां निकल आई हैं. इस नजारे को देख कर दुनियाभर के लोग हैरान हैं. चीन में पड़ रही भयानक गर्मी की वजह से अब तक 2 लोगों की मौत हुई है. सैकड़ों लोग बीमार हैं. पूर्वी तट के पास तो आठ दिन से लगातार हीटवेव है. यांग्त्जे नदी (ब्रह्मपुत्र नदी) के दक्षिण में तीन दिन से पानी का लेवल बहुत कम हो गया है. खासतौर से शंघाई में. यहां भी पारा 37-39 डिग्री सेल्सियस चल रहा है. अनहुई, जियांगसू और झेजियांग में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा चुका है.