चीन ने जीता पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड, कजाकिस्तान के नाम रहा पहला मेडल

खेल

Paris Olympics 2024 Day 1 : पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल चीन के नाम रहा है. चीन ने 10 मीटर राइफल मिक्सड टीम में कोरियाई जोड़ी को हराकर पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल जीता है शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल में भारतीय टीम मेडल नहीं जीत पाई. वहीं चीन ने पहले दिन पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला गोल्ड मेडल जीता. हुआंग युटिंग और शेंग लिहाओ ने कोरियाई जोड़ी को 16-12 से मात देकर 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड जीता. वहीं पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल कजाकिस्तान के नाम रहा, जिसने इसी स्पर्धा में जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. आज शानिवार को 8 खेलों के 22 मेडल इवेंट होंगे। पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला मेडल कजाकिस्तान ने जीता है। भारत 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के मेडल राउंड में पहुंचने से चूक गया। भारत की टीम-1 एलावेनिल (312.6) और संदीप (313.7) की जोड़ी कुल 626.3 अंकों के साथ 12वें नंबर पर रही जबकि टीम-2 रमिता (314.5) और अर्जुन (314.2) कुल 628.7 पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर रहे। शुक्रवार रात पेरिस ओलिंपिक गेम्स-2024 का अधिकृत आगाज हुआ। सीन नदी की लहरों पर गेम्स की ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी हुई। पहली बार इन खेलों की ओपनिंग सेरेमनी किसी स्टेडियम के बाहर रखी गई। पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला पदक कजाकिस्तान ने जीता है। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में कजाकिस्तान ने जर्मनी को 17-5 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया।