क्रिस गेल पर चढ़ा गरबा का खुमार, लाल कुर्ता पहन जमकर नाचे…देंखे विडियो

राष्ट्रीय रोचक

कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल इन दिनों भारत में हैं। वह लीजेंड लीग क्रिकेट में गुजरात जाएंट्स की टीम के लिए खेल रहे हैं। इस बीच गेल पर गरबा डांस का खुमार चढ़ गया है और उन्होंने नवरात्रि के मौके पर जमकर डांस किया है। उनके डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आईपीएल के जरिए गेल ने भारत में भी काफी लोकप्रियता हासिल की है और उनके भारतीय फैंस को यह डांस काफी पसंद आ रहा है।

इस मौके पर गेल ने अपनी टीम गुजरात जाएंट्स के साथी खिलाड़ियों के साथ नवरात्रि का त्योहार मनाया और जमकर मस्ती की। गुजरात जाएंट्स की टीम ने गेल के डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा “नवरात्रि मनाने के लिए यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने ढोल की थाप पर डांस किया।”

गुजरात जाएंट्स की टीम ने मनाया नवरात्रि का त्योहार
गेल के अलावा उनके ओपनिंग जोड़ीदार वीरेन्द्र सहवाग और गुजरात जाएंट्स के बाकी खिलाड़ियों ने भी जोधपुर में नवरात्रि का त्योहार मनाया। खास गरबा डांस में सभी खिलाड़ियों ने पारंपारिक संगीत पर जमकर डांस किया। सभी खिलाड़ी पारंपरिक भारतीय कपड़ो में थे और उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एलिमिनेटर मैच खेलेगी गुजरात की टीम
गुजरात जायंट्स इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए जोधपुर में हैं। सहवाग की अगुवाई वाली टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है और सोमवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में एलिमिनेटर मैच खेलेगी। गुजरात जायंट्स के लिए खेलते हुए गेल ने क्रमश: 15 और 68 का स्कोर बनाया है। ये दोनों ही स्कोर भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ आए। गुजरात की टीम में गेल और सहवाग के अलावा पार्थिव पटेल, केविन ओ ब्रायन, ग्रीम स्वान, रिचर्ड लेवी और अजंता मेंडिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।