महाकुंभ की धूम है, लगभग हर सेलेब्रिटी भक्तिभाव में डूबा नजर आ रहा है बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के सितारे तो यहां अपनी स्नान करने जा ही रहे हैं, हॉलीवुड स्टार्स भी इस मौके से चूकते नजर नहीं आ रहे हैं. हॉलीवुड एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन के साथ अब कोल्डप्ले बैंड के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन महाकुंभ में डुबकी में लगाने पहुंचे हैं 26 जनवरी को अहमदाबाद में रिकॉर्ड तोड़ कॉन्सर्ट करने के बाद, कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन और उनके साथी और एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन सोमवार शाम को महाकुंभ 2025 के लिए पहुंचे. प्रयागराज में हो रहे इस ग्रैंड इवेंट से हॉलीवुड सेलेब्स एक वीडियो सामने आया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इसके बाद उन्होंने विक्ट्री का साइन बनाते हुए इशारा किया. वो अपनी कार में बैठे हुए थे. खास बात ये रही कि क्रिस-डकोटा समेत सभी ने भगवा रंग के कपड़े पहने हुए थे
महाकुंभ का आध्यात्मिक गुरुत्वाकर्षण सबको अपनी तरफ खींच रहा है.
अहमदाबाद में हुए सफल मेगा कंसर्ट के बाद ,मशहूर रॉक बैंड ColdPlay के क्रिस मार्टिन तीर्थराज प्रयाग पहुंचे हैं. पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे. pic.twitter.com/76PF4STxHN
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) January 27, 2025
क्रिस मार्टिन की लीड में कोल्डप्ले बैंड अपने म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर के तहत इस महीने मुंबई में तीन बार परफॉर्म कर चुका है. अहमदाबाद कॉन्सर्ट, जो ग्रैंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कराया गया था, भारत में हुए अब तक का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट भी बताया जा रहा है. अहमदाबाद में हुए कॉन्सर्ट से पहले कोल्डप्ले का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था, जहां बैंड ने 83,000 लोगों की मौजूदगी में बताई गई थी. वहीं, उनके अहमदाबाद कॉन्सर्ट में 1.3 लाख लोग शामिल हुए थे.