विजय सलगांवकर बनकर एक बार फिर अजय देवगन बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं. अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित ‘दृश्यम 2’ 18 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म ‘दृश्यम’ का यह सीक्वल है. फैन्स यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर 2 और 3 अक्टूबर के दिन क्या हुआ. इस बात से तो 18 नवंबर को ही पर्दाफाश होगा. लेकिन इस फिल्म से जुड़ी एक और एक्साइटिंग खबर सामने आ रही है.
पर्दे पर वापसी कर रही CID की टीम
21 सालों से इंडियन टेलीविजन पर अपनी धाक जमाए रखने वाला शो CID इसी फिल्म के साथ पर्दे पर अपनी वापसी दर्ज कराने जा रहा है. एसीपी प्रद्युमन की टीम फिल्म में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन का हिस्सा बनेगी. आईजी मीरा का वह साथ देती दिखेगी. ACP प्रद्युमन की टीम स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर फिल्म में नजर आएगी. यह बात जानकर फैन्स फिल्म के लिए और भी एक्साइटेड हो गए हैं. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एसीपी प्रदुयमन, इंस्पेक्टर अभिजीत और इंस्पेक्टर दया के साथ नजर आ रहे हैं. यह फोटो एक पूछताछ वाले कमरे की है, जहां सबकुछ ब्लैक दिख रहा है.
शिवाजी सतम ने शेयर की थी फोटो
सच तक पहुंचने में आईजी मीरा की एसीपी प्रदुयमन की टीम मदद कर पाती है या नहीं, यह तो फिल्म के रिलीज होने पर ही पता चलेगा. कुछ दिनों पहले शिवाजी सतम ने अपनी टीम के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी. इसमें CID शो के क्रिएटर बीपी सिंह भी नजर आए थे. फैन्स कयास लगाने लगे थे कि शो दोबारा से इंडियन चेलीविजन के इतिहास में वापसी करने वाला है. हालांकि, एक इंटरव्यू में शिवाजी सतम ने बताया था कि शो वापसी तो करेगा, लेकिन कुछ समय बाद. अभी शो की स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है. नया शो होगा तो नई कहानियां भी होंगी. देखा जाए तो CID को पसंद करने वाली ऑडियन्स काफी अलग रही है. जिन लोगों को क्राइम और थ्रिलर से भरा सस्पेंस पसंद है, वह इस शो के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अब बात करें फिल्म ‘दृश्यम 2’ की तो इसमें तब्बू और अजय देवगन के अलावा स्टार कास्ट में श्रिया सरन और इशिता दत्ता भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. साथ ही छोटी बच्ची का किरदार फिर से मृणाल जाधव ही निभाती दिखेंगी. फिल्म एक बार फिर 2 और 3 अक्टूबर के दिन के ईर्द-गिर्द घूमती दिखेगी. बिल्स, सीडी और स्वामी चिन्मयानंद जी के महासत्संग से जुड़े राज के बारे में भी यह फिल्म बताती नजर आएगी. विजय सलगांवकर और उनका परिवार एक बार मुश्किल में फंसता नजर आएगा और इससे वह कैसे बाहर भी निकलेगा, यह तो 18 नवंबर को पता चलेगा.