CID के ‘अभिजीत’ पहुंचे आत्मानंद स्कूल, देख बच्चे हुए उत्साहित

क्षेत्रीय

जशपुर जिले में ‘मुनुरेन’ फिल्म की शूटिंग के लिए आई टीम ने सोमवार को स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों से मुलाकात की। CID सीरियल के अभिजीत यानी आदित्य श्रीवास्तव, नेशनल अवॉर्ड विनर ऊषा जाधव, आकांक्षे पिंगले, डायरेक्टर अविनाश दास, कनिका वर्मा, स्निग्धा मोंडल और प्रोड्यूसर अनीश रंजन को देख बच्चे उत्साहित हो उठे। उन्होंने फिल्म की टीम के साथ सेल्फी भी खिंचवाई और कलाकारों से खूब सवाल भी पूछे।

फिल्म की टीम ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं ने भी कहा कि अभी तक हम लोगों ने आदित्य श्रीवास्तव (सीआईडी के अभिजीत) को CID सीरियल में ही देखा था, लेकिन आज उनसे आमने-सामने मिलकर बहुत खुश हैं। आदित्य ने भी बच्चों को जीवन में अपना लक्ष्य बनाकर अच्छे से पढ़ाई करने के लिए कहा।

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने बताया कि जशपुर जिले के बच्चों का भी फिल्म के लिए ऑडिशन लिया गया। इनमें से 3 बच्चियां मुख्य किरदार में हैं और 24 से ज्यादा बच्चों का चयन किया गया है। साथ की कार्यशाला के माध्यम से भी फिल्म के संबंध में जानकारी दी जा रही है। जशपुर जिले के उन युवाओं, जो फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें बढ़ावा दिया जा रहा है और फिल्म के ऑडिशन के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जशपुर के इतिहास में पहली बार हिन्दी फिल्म की शूटिंग यहां हो रही है। इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य विनोद गुप्ता और शिक्षक सौरभ सिंह समेत अन्य टीचर्स, स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिन्दी फिल्मों और स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जशपुर में फिल्म की शूटिंग के लिए अनुमति दी गई। जशपुर जिला नैसर्गिक सुंदरता से भरपूर है, इसलिए यहां की लोकेशन मुनुरेन फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर को भा गई।