कोलकाता एयरपोर्ट में आज सुबह बड़ी घटना घटी है. एक CISF के जवान ने गेट नंबर 5 के सामने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. इस वजह से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना के बाद जवान को अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर यह पता लगाने में जुटी है कि उन्होंने खुदकुशी क्यों की. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीआईएसएफ का जवान ड्यूटी पर तैनात था. अचानक उन्होंने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर सीआईएसएफ के दूसरे साथी दौड़ पड़े. जहां उन्होंने देखा कि वह खून से लथपथ होकर गिरा पड़ा है. आनन फानन में उन्हें नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृत जवान तेलंगना का रहने वाला था. उनकी पहचान सी विनोद के रूप में हुई है. जांच में यह भी पता चला है कि उन्होंने अपनी गर्दन में खुद को गोली मारी. घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गयी. वहीं सीआइएसएफ के सीनियर अधिकारी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.