नींबू चटाकर 15 मिनट में प्रेग्नेंसी का दावा, 6 माह में स्वस्थ बच्चे का जन्म, प्रशासन ने बंद कराया दरबार

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : सैकड़ों लोगों की भीड़, दूर तक बाइक और चार पहिया वाहनों की कतारें। सबको अपनी बारी का इंतजार है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या नि:संतान महिलाओं और दंपती की है। घंटों के इंतजार के बाद एक दंपती को घर के अंदर बने कमरे में बुलाया जाता है। अंदर सफेद धोती-बनियान में ‘बूटी वाले बाबा’ बैठे हैं। गले में रुद्राक्ष की माला है और उम्र करीब 36-37 साल के आसपास। बाबा समस्या पूछते हैं और फिर नींबू चाटने के लिए कहते हैं। बाबा का दावा है कि नींबू चाटने के 10 से 15 मिनट में महिला गर्भवती (प्रेग्नेंट) हो जाती है। वह 4 से 6 माह में स्वस्थ बच्चे का जन्म हो जाने का दावा भी करते हैं। यह बाबा हैं, पीतांबर जगत। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में बसना के बुटी पाली गांव में पिछले करीब 15 साल से दरबार लग रहा है। हालांकि गर्भधारण के लिए प्रसाद देने का काम 4 माह पहले ही शुरू हुआ। मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने फिलहाल दरबार पर रोक लगा दी है।

15 मिनट प्रेग्नेंसी का दावा करने वाले बाबा का नाम पीतांबर जगत है, लेकिन बूटी वाले बाबा के नाम से मशहूर हैं। वह महासमुंद जिले के बुटी पाली गांव में दरबार लगते हैं। बाबा का दावा है कि यहां आने पर महिला के नींबू चाटने के 10 से 15 मिनट में वह गर्भवती हो जाती है। इतना ही नहीं 4 से 6 महीने में डिलेवरी यानि स्वस्थ बच्चे का जन्म हो जाता है। बताया जाता है बाबा नि:दंपत्ति को एक बंद कमरे में बुलाते हैं। जहां अंदर सफेद धोती-बनियान में ‘बूटी वाले बाबा’ विराजमान रहते हैं। वह फिर नीबू चाटने वाली प्रक्रिया करवाते हैं। बाबा का दावा है कि उनके पास इस परेशानी के लिए छत्तीसगढ़ के अलावा ओडिशा, झारखंड और कश्मीर तक से लोग आ रहे हैं। बाबा का दवा है यह सब उनसे भगवान करवाते हैं। बुटीवाली गांव में जन्में बाबा महज 5वीं तक पढ़ें हैं। बाबा का दावा है उनको बचपन से ही भगवान का चमत्कार है। जो महिला को दवा देता हूं वो दवा देवी मां और हनुमानजी महाराज लेकर आते हैं।

डॉ ने कहा है कि इंडियन ड्रग एंड मेडिकल रेमेडी एक्ट 1954 की दृष्टि में इस प्रकार संतान हीनता एवं अन्य बीमारियों के तथाकथित चमत्कारिक उपचार का जो दावा है, यह पूरी तरह से गलत,अवैज्ञानिक है। कुछ समय पहले हाथरस और अन्य स्थानों भी बाबाओं के चमत्कारिक दावों के प्रचार, भीड़ जमा होने से भगदड़ और जानमाल की हानि हुई है। डॉ ने कलेक्टर को भेजी शिकायत में आगे कहा है-40 वर्षीय उक्त बाबा पिताम्बर जगत पांचवीं तक पढ़ा है। कुछ दिनों से गांव में दरबार लगा रहा है। दरबार में नीबू खिलाकर व झाड़ फूंक कर नि:संतान दंपत्ति को संतान दिलाने तथा बीमारियों को ठीक करने के दावे करता है। उसके दावे चिकित्सा विज्ञान की दृष्टि से अप्रमाणिक एवं झूठे हैं। इस मामले में महासमुंद पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि मामले में कोई प्रार्थी नहीं है। हमारे पास शिकायत नहीं आई है। हालांकि मामला पुलिस की नजर में है। एसडीएम को भी पत्र लिखा गया है। जिले के सीएमएचओ डॉ ने कहा कि वाट्सएप पर शिकायत आई है। तद्नुसार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर बसना से रिपोर्ट मंगाई गई है। बताया गया है कि कथित बाबा भभूत देकर इलाज करता है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई नियमानुसार होगी।