मध्य प्रदेश : भोपाल में आज मंगलवार को दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। मामला जहांगीराबाद की पुरानी गल्ला मंडी का है। दो दिन पहले दो लोगों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें अब दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से पत्थर बरसाए गए। सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे और हालात काबू में किए।
अभी स्थिति सामान्य है और भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर विवाद की जड़ में क्या है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। थाना प्रभारी ने बताया कि दो दिन पहले दोनों पक्षों के युवकों के बीच मारपीट हुई थी। उसका बदला लेने के लिए मंगलवार सुबह एक पक्ष ने एकजुट होकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया।
भोपाल में ऐस क्या हुआ कि लोगों ने तलवारें निकाल लीं, जमकर हुआ पथराव, पूरे इलाके में पुलिस फोर्स तैनात#bhopalnews #bhopal #bhopalviolencehttps://t.co/aoWs555IWv pic.twitter.com/EnUFIec4GW
— Global Bharat Tv (@GlobalBharatTv2) December 24, 2024