शनिवार की सुबह संविदा विद्युत कर्मियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। रायपुर के बूढ़ा पारा इलाके में प्रदर्शनकारी सड़क जाम कर के आंदोलन कर रहे थे। पुलिस के आला अफसरों ने काफी देर तक प्रदर्शनकारियों को समझाया। जब बात नहीं बनी तो पुलिस की टीम इन्हें खदेड़ने लगी।
संविदा विद्युत कर्मी अपनी जगह छोड़ने को राजी नहीं थे। बूढ़ापारा की सड़क पर ही यह विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में पुलिस ने इन पर लाठियां चलाईं। अलग-अलग ग्रुप में संविदा विद्युत कर्मी इधर-उधर भागने लगे उन्हें भी पकड़कर बस में बिठाया गया। 200 से ज्यादा संविदा कर्मियों को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इन्हें सेंट्रल जेल ले जाया गया है।
पुलिस_प्रशासन_द्वारा_बहुत_ही_निंदनीय_और_।अशोभनीय_कृत्य_अपनी_मांगों_को_लेकर_बैठे_विद्युत_संविदा_कर्मियों_के_साथ_बलपपूर्वक_लाठीचार्जकिया_गया_बहुत_ही_क्रूरता_छत्तीसगढ़_सरकार_हाय_हाय_भूपेश_बघेल_शर्म_करो @bhupeshbaghel @ZeeMPCG @IBC24News @News18CG @News24_MPCG @drramansingh https://t.co/gQrtXKoLSp
— Yogesh Chauhan (@YogeshC03915314) April 23, 2022
शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले विद्युत संविदा विद्युत कर्मियों ने बूढ़ापारा की सड़क को जाम कर दिया था। वह सड़क पर ही रात बिताने लगे। सुबह तक जब सड़क खाली नहीं की गई तब पुलिस ने यह कार्रवाई की है । यह सभी विद्युत संविदा कर्मी प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए हैं यह नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। काम के दौरान हादसों में मारे गए 26 से अधिक विद्युत कर्मियों के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की मांग कर रहे हैं। पिछले 42 दिनों से इनका धरना प्रदर्शन रायपुर में जारी था।