इंदौर का 12वीं का स्टूडेंट मुहाड़ी वाटरफॉल में बहा: पिकनिक मनाने गया था, तलाश जारी

राष्ट्रीय

इंदौर के खुडै़ल थाना क्षेत्र की कम्पैल पुलिस चौकी इलाके में आने वाले मुहाड़ी वाटर फॉल में सुखलिया का एक स्टूडेंट निखिल लश्करी (17) बह गया। उसकी तलाश जारी है। वह अपने पांच नाबालिग दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने नदी के रास्ते छुपकर वाटर फाल पहुंचा था। यहीं उसका पैर स्लिप हुआ और बह गया। उसके पांचों दोस्तों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। लापता स्टूडेंट 12वीं में पढ़ता है।

कम्पैल पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र सिसौदिया के मुताबिक इंदौर से 28 किमी दूर स्थित इस फॉल पर 5 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। टीम ने नाबालिग की सर्चिंग शुरू कर दी है।

मुहाड़ी फॉल में पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं। यहां स्थित एक कुंड को मुहाड़ी घाट के नाम से पहचानते हैं। यह घाट बेहद जोखिम भरा है। यहां आने वाले लोगों के लिए जगह-जगह चेतावनी वाले बोर्ड भी लगाए गए हैं। स्थानीय ग्रामीण यहां आने वाले पर्यटकों को चेतावनी भी देते हैं कि घाट बहुत गहरा है खाई में नीचे न उतरें। इसके बावजूद लोग मानते नहीं हैं।