दीपावली की सफाई के लिए मां ने डांटा तो मोबाइल के टॉवर पर चढ़ गई बेटी.. Video किया हाईवोल्टेज ड्रामा
उत्तर प्रदेश : मिर्ज़ापुर से अजीब मामला सामने आया है. यहां दीपावली की साफ-सफाई के लिए मां ने बेटी को फटकार लगाई तो वह मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई और कूदने की धमकी देने लगी. जिससे परिजनों के भी हाथ-पांव फूल गए. काफी देर समझाने के बाद भी जब बेटी टॉवर से नहीं उतरी तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी देर समझाने के बाद उसे नीचे उतारा. पूरा मामला कछवा थाना क्षेत्र के डीह गांव का है. यहां शुक्रवार को दीपावली पर घर की सफाई करने के लिए मां ने बेटी को फटकार लगा दिया था. जिससे नाराज हो कर बेटी गांव में मौजूद एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई. स्थानीय लोगों ने लड़की को टॉवर पर चढ़ते हुए देखा तो घर वालों को बुलाया. जिसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई.
दीपावली की सफाई के लिए मां ने डांटा तो मोबाइल के टॉवर पर चढ़ गई बेटी, किया हाईवोल्टेज ड्रामा https://t.co/gQC08fcy4h #Mirzapur #VideoViral #UttarPradesh #UPNews #FastNews pic.twitter.com/sqpT6PmHbS
— Axis Metro (@axis_metro16892) October 18, 2025
मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को समझा कर मोबाइल टॉवर से नीचे उतारा. पुलिस का कहना है कि लड़की अपनी मां से नाराज थी. इसलिए उसने यह कदम उठाया. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि घर में सफाई के लिए भाई और अन्य लोगों को बोलने के बजाय मां ने बेटी को बोल दिया. जिसके कारण वह नाराज हो गई.
