बिलासपुर में एक क्लर्क का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है। नायब तहसीलदार के कोर्ट में पोस्टेड स्टेनो टाइपिस्ट एक किसान से ऋण पुस्तिका बनाने के नाम पर पैसे की वसूली कर रहा था। वीडियो सामने आने के बाद एडिशनल कलेक्टर ने उसे सस्पेंड कर दिया है।
बिल्हा एसडीएम कार्यालय में नायब तहसीलदार विनीता शर्मा के स्टेनो टाइपिस्ट जगन्नाथ धुरी के पास गांव का एक किसान ऋण पुस्तिका बनवाने गया था। उसने किसान से पैसों की मांग की, जिसके बाद किसान ने उसे पैसे दिए, तब वह पर्ची बनवा कर नायब तहसीलदार से हस्ताक्षर कराने की बात कही। इस दौरान किसान के साथ गए युवक ने पैसे देने का वीडियो बना लिया।
बिलासपुर में बिल्हा तहसील कार्यालय में अवैध वसूली का खेल चल रहा है. नायब तहसीलदार के कोर्ट में बैठे स्टेनो और रीडर काम के एवज में वसुली कर रहे हैं. पर्ची बनाने के नाम पर किसान से पैसा लिया जा रहा है. नायब तहसीलदार के नाम पर खर्चा ले रहे कर्मचारी.
#Chhattisgarh pic.twitter.com/ujzWgPYXMX
— 𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚 𝐏𝐫𝐚𝐤𝐚𝐬𝐡 𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚𝐤𝐚𝐧𝐭 (@SPsuryakant) July 25, 2023
शिकायत होने और वीडियो सामने आने के बाद एडिशनल कलेक्टर ने स्टेनो टायपिस्ट जगन्नाथ धुरी को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय तखतपुर रहेगा और उसे जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
मामला करीब 15 दिन पहले का बताया जा रहा है। इसका वीडियो अब सामने आया तो कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर एडिशनल कलेक्टर ने कार्रवाई की है।
नायब तहसीलदार पर मिलीभगत का आरोप
इस अवैध वसूली के खेल में नायब तहसीलदार के मिलीभगत होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार बिना पैसे के किसी भी फाइल में हस्ताक्षर नहीं करतीं। पीड़ित किसान को क्लर्क ने बताया कि साइन कराने के लिए उन्हें पैसा देना पड़ता है। बाकी उनके खुद के लिए भी चाहिए रहता है। आरोप है कि इस तरह से अवैध वसूली का काम लंबे समय से चल रहा था।