हिमाचल के कुल्लू में बादल फटा, भुंतर-बंजार में फ्लैश फ्लड, गुसैणी स्कूल का भवन गिरा
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बीते 36 घंटे में कुदरत का कहर देखने को मिला है कुल्लू जिले के बंजार में जहां बादल फटने से तबाही हुई है. निरमंड में आधी रात को दो घरों पर लैंडस्लाइड में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत और तीन लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है.
जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले के कई इलाकों में भारी बारिश हुई और इस दौरान बंजार की शिली राजगिरी पंचायत की पहाड़ी पर बादल फटने से भारी तबाही मच गई. बादल फटने के बाद फ्लैश फ्लड आ गया और भाखली और चेष्टा नाले का मलबा मलबा शगाड़ गांव में घरों में घुस गया. इस दौरान छह से अधिक घरों को नुकसान भी पहुंचा. राहत की बात है कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. इसी तरह भारी बारिश के चलते बंजार के गुसैणी का स्कूल धराशाई हो गई और इसकी बिल्डिंग गिर गई. इसी तरह, भुंतर तहसील के अंतर्गत कहुधार नाला में भारी बारिश से बाढ़ आ गई औऱ नाले के आसपास कुछ घरों में मलबा घुस गया
सबसे ज्यादा त्रासदी कुल्लू के निरमंड में देखने को मिली. यहां पर आधी रात को घाटू पंचायत के शर्माणी गांव में दो घरों पर बड़ा लैंडस्लाइड हो गया और एक ही परिवार के पांच लोगों सहित कुल आठ लोग मलबे में दब गए. इन लोगों में से पांच की मौत हो गई है औऱ सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं. इसके अलावा, तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
