छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक लेकर खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री आवास में एक शख्स पिस्टल लेकर घुस गया। शख्स सीएम कक्ष तक पहुंचने वाला ही था, उससे पहले पुलिसकर्मियों की नजर उस शख्स के पास रखे पिस्टल पर पड़ी। मौके पर घेराबंदी कर उससे पकड़ा गया। इसके साथ ही पिस्टल जब्त कर ली गई है। मामले में अब पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।
शख्स सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात करने राज्य अतिथि गृह पहुना आया था। बता दें कि राज्य अतिथि गृह पहुना को ही अभी मुख्यमंत्री आवास बनाया गया है। पिस्टल धारी शख्स वीआइपी गाड़ी से आया था। इसकी वजह से सुरक्षाकर्मियों शख्स की चेकिंग नहीं की। गाड़ी से उतरकर जैसे ही सीएम कक्ष की ओर बढ़ने लगा इस दौरान पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी और उसे पकड़ा।
Raipur : सीएम विष्णुदेव साय की सुरक्षा में चूक,पिस्टल लेकर सीएम हाउस में घुसा शख्स | News24 mpcg | CM Sai Security News | Chhattisgarh#CMSaiSecurityNews #Chhattisgarh #News24mpcg #HindiNews pic.twitter.com/5aCAJcnXE1
— News24 MP-CG (@News24_MPCG) February 28, 2024