सुप्रीम कोर्ट आज केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आदेश सुना दिया है और उन्हें 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा. प्रचार के सवाल पर अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे. वहीं ईडी ने ना सिर्फ अंतरिम बेल का विरोध किया बल्कि पूरक चार्जशीट दाखिल कर केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को घेरने का पूरा प्लान कर तैयार किया था. ईडी केजरीवाल को ही शराब घोटाले का मुख्य किरदार बता रही थी.
अरविंद केजरीवाल को लेने के लिए उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल घर से निकल गई हैं. वह उन्हें लेने के लिए तिहाड़ पहुंच रही हैं. सीएम केजरीवाल का रिलीज ऑर्डर तिहाड़ पहुंच चुका है. थोड़ी देर में सीएम अरविंद केजरीवाल बाहर आ जाएंगे. शुक्रवार को ही अदालत ने उन्हें अंतरिम जमानत दी है.