छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी पत्नी संग महाकुंभ में डुबकी लगाई। उनके साथ राज्यपाल रमेन डेका और स्पीकर रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव भी थे। मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक और उनके परिवारजन भी पहुंचे हैं महाकुंभ 2025 के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल एवं विधानसभा अध्यक्ष समेत सभी विशिष्ट अतिथि अरेल घाट पहुंचे। वहां से मोटर बोट के जरिए त्रिवेणी संगम के लिए रवाना हुए। त्रिवेणी संगम पहुंचकर सभी ने आस्था की डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। महाकुंभ के इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की समृद्धि और जनता की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।
LIVE: महाकुंभ 2025 संगम में स्नान https://t.co/2AJunxOl9Y
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 13, 2025