पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपनी पदयात्रा शुरू कर दी है. ममता मौलाली से डोरीना क्रॉसिंग की ओर पद यात्रा कर रही हैं. सीएम आरजी कर के आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर 3 किलोमीटर की पदयात्रा कर रही हैं ममता बनर्जी आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर पदयात्रा कर रही हैं कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है. मामले में बुधवार रात अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ हुई थी, जिसके बाद ये मामला और ज्यादा उलझ गया है. इस मामले में अब तक 19 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. सीबीआई मामले की जांच कर रही है. इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएसन (IMA) ने 17 अगस्त से अगले 24 घंटे तक देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है इससे पहले बुधवार रात 40 से 50 लोगों की भीड़ ने आरजी कर अस्पताल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की थी. कहा गया था कि सबूतों को मिटाने के लिए पूरी प्लानिंग के साथ ये हमला किया गया. लेकिन कोलकाता पुलिस ने इन दावों का खंडन किया था