CM नीतीश कुमार ने IAS अधिकारी के सिर पर रख दिया गमला, Video Viral

पटना के कृषि भवन में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अजीब व्यवहार सामने आया. कैबिनेट अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के स्वागत के लिए लाए गमले को नीतीश ने अचानक उनके सिर पर रख दिया. सिद्धार्थ ने तुरंत गमला हटाया, लेकिन तब तक वह पल कैमरे में कैद हो चुका था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और सीएम के इस व्यवहार को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपने अजीब व्यवहार को लेकर सुर्खियों में हैं. पटना स्थित कृषि भवन में आयोजित एक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान सीएम का ऐसा अंदाज सामने आया, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया.
कार्यक्रम के दौरान जैसे ही मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचे, उनका स्वागत करने के लिए बिहार सरकार के कैबिनेट अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ एक गमला (पौधा सहित) लेकर पहुंचे. नीतीश कुमार ने बिना किसी झिझक के वह गमला अपने हाथ में लिया और सीधे अधिकारी एस सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया. हालांकि सिद्धार्थ ने तुरंत ही गमला हटाकर एक अन्य अधिकारी को सौंप दिया, लेकिन तब तक वहां मौजूद कैमरों ने वह क्षण कैद कर लिया था. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और नीतीश कुमार के इस व्यवहार को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. किसी ने इसे ‘बिहार मॉडल’ का नया रूप बताया, तो किसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठा दिए. लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा, ‘दिमाग पर हो चुका विक्षिप्तपन का हमला, चाचा रख दे रहे हैं अपने अधिकारी के माथे पर गमला.’
सीएम ने IAS अधिकारी के सिर पर रखा गमला
पटना में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के ACS एस. सिद्धार्थ ने गमला देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया तो उसे लेकर सीएम ने उनके सिर पर ही रख दिया…#Bihar #Patna #cm #NitishKumar #IAS #welcome #video #नीतीशकुमार pic.twitter.com/TDnTwlBkec
— Pradeep Sharma (प्रदीप शर्मा) (@PradeepSharma_9) May 26, 2025
वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के X हैंडल से भी इसे शेयर किया गया है. पार्टी ने X पर लिखा, ‘बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति! सरकारी कार्यक्रम में एक IAS अधिकारी CM का स्वागत कर रहे हैं तो CM सभी प्रोटोकॉल और मान-मर्यादा को ताक पर रखकर अधिकारी के सिर पर ही गमला रख दे रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री की यह दयनीय स्थिति प्रदेश को रसातल में लेकर जा रही है.’