छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने धमतरी में नगर निगम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रोड शो किया। कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह फूल बरसा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। कमल का झंडा थामे भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजनों के गगनचुंबी नारों से पूरा धमतरी शहर गूंज उठा. सीएम साय ने जनता से कमल का बटन दबा कर महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा सहित सभी 40 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने और ट्रिपल इंजन सरकार का लाभ धमतरी शहर को दिलाने की अपील की. उन्होंने जनता को अटल विश्वास पत्र के एक-एक वादे को पूरा करने की गारंटी दी. इस विशाल रोड शो का काफिला शहर के प्रमुख चौक-चैराहों से गुजरते हुए बिलाई माता मंदिर परिसर में समाप्त हुआ. जहां सीएम साय ने विंध्यवासिनी माता की पूजा-अर्चना कर धमतरी सहित समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि भाजपा सरकार ने नगरीय निकायों के विकास के लिए ₹7,000-8,000 करोड़ से अधिक की राशि जारी की है, जिससे शहरों का समग्र विकास सुनिश्चित होगा. उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि आने वाले वर्षों में 3 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे, नजूल भूमि पर बसे परिवारों को मालिकाना हक देने के लिए नया कानून लाया जाएगा, महिलाओं के नाम पर संपत्ति कर में 25% की छूट मिलेगी, समय पर बिजली बिल और संपत्ति कर भरने वालों को पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा, स्व-सहायता समूह की महिलाओं को ₹2.5 लाख तक का बिना गारंटी लोन, स्ट्रीट वेंडर्स को ₹30,000 की आर्थिक सहायता और यूपीएससी पास करने वाले छात्रों को महापौर सम्मान निधि के तहत ₹1 लाख की सहायता दी जाएगी.
इस दौरान नक्सल आपरेशन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का संकल्प है कि 2026 तक नक्सलवाद खत्म करना है, जो अब पूरा होगा। इस आपरेशन में शहीद हुए सभी जवानों को श्रद्धांजलि और जो घायल है उनके जल्द स्वस्थ हो देश की सेवा में वापस लौटने की भी मां विंध्यवासिनी से प्राथना की।