मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में MSME समिट में कहा, हम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार नीतियां बना रहे हैं। ऐसा मत सोचिए कि 3-4 महीने बाद चुनाव आने वाले हैं। चुनाव के बाद भी हम ही आने वाले हैं। यह मैं आत्मविश्वास से बोल रहा हूं। चिंता मत करिए। चुनाव के पहले भी कई नीतियां बनाएंगे।
भोपाल में ‘आर्थिक विकास के शुभ संयोग- मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग’ पर स्टेट लेवल का MSME समिट 2023 हुआ। नर्मदापुरम रोड स्थित होटल आमेर ग्रीन्स में हुए समिट में CM ने कहा, जो काम लघु उद्योग कर सकते हैं, वो बड़े उद्योग भी नहीं कर सकते हैं। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि बड़े निवेश लाने के प्रयास करते रहेंगे, लेकिन छोटों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। ये हमारा ध्येय वाक्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लघु और कुटीर उद्योगों की महत्ता को बहुत मानते और स्वीकार करते हैं।
CM ने कहा, हम तेजी से आगे बड़ रहे हैं। 3 लाख 14 हजार करोड़ का बजट है। इसलिए लाड़ली बहना को पैसा दे दिया। 56 हजार करोड़ रुपए कैपिटल एक्सपेंडिचर बना रहे हैं। मध्यप्रदेश में खराब सड़कें पहचान थीं, लेकिन अब हम शानदार सड़के बना रहे हैं। अब हम एक्सप्रेसवे बना रहे हैं। इन एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनेगा। मप्र एकमात्र राज्य है, जिसने लगातार 10 साल से एग्रीकल्चर ग्रोथ रेट 18% बना के रखी है।
मंत्री बोले, ती साल में कोई बेरोजगार नहीं रहेगा
MSME मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने दावा करते हुए कहा, तीन साल में मध्यप्रदेश से बेरोजगारी पूरी तरह खत्म हो जाएगी। कोई युवा मप्र में बेरोजगार नहीं रहेगा। जिस युवा के मन में कुछ करने की ललक है, उसे मध्यप्रदेश में काम मिल रहा है।