छत्तीसगढ़ : लोकसभा चुनाव को लेकर रायपुर में दो अहम बैठकें हुईं. वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोंडागांव और धमतरी जिले के दौरे पर रहे. इसके साथ ही कई खबरें सुर्खियों में रहीं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कोंडागांव और धमतरी जिले के दौरे पर है कोंडागांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं धमतरी में उन्होंने कृषि उपज मंडी में आयोजित आमसभा में हिस्सा लिया. इस दौरान मंच पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, मंत्री केदार कश्यप, सांसद मोहन मंडावी, एमपी प्रत्याशी भोजलाल नाग, बस्तर महाराजा कमलचंद्र भंजदेव समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे.
